लाठी का साथ लिया, अहिंसा से काम किया, वही महात्मा गांधी थे,
जिनको पूरे राष्ट्र ने राष्टपिता बापू नाम दिया
आन से, मान से, आजादी की लड़ाई लड़ी जिन्होंने सान से, वो बापू ही थे,
जिन्होंने आजादी की कीमत चुकाई जान से
खादी को अपनाया, विदेसी वस्त्रो को ठुकराया,
बापू ही ने तो हमे, स्वावलंबी बनाया
राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी का सम्मान करता हर हर जन है,
उनके जन्मदिवस पर उनको सत सत नमन है
स्वच्छता जिसको प्यारी, जिसके लिए बीती बापू की जिंदगी सारी,
अब उन्ही के पदचिन्हों पर चलके, की प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन की तैयारी
No comments:
Post a Comment