Friday 19 October 2018

Esa Koi Sama Nahi Jab Humne Tumhe Yaad Naa Kiya Ho | Gazal Writer Aacky Verma

मुफ़्लशी मैं ओर तन्हाई मैं, कोई शमा नही जब हमने तुम्हे याद न किया हो,
चारो पहर हर घड़ी, सपनो मैं तेरा दीदार न किया हो,
ऐसा कोई शमा नही जब हमने तुम्हे याद न किया हो,
हर घड़ी थे तुम्हारे साथ खड़े, ऐसा नही हुआ कभी जब तुम्हारा साथ न दिया हो,
ऐसा कोई शमा नही जब हमने तुम्हे याद न किया हो,
आज इन तीखे लफ्जो मैं, कह गए वो बात जैसे तुमने प्यार न किया हो,
ऐसा कोई शमा नही जब हमने तुम्हे याद न किया हो,
तो फिरभी मगर तुम्हे हम करते रहेंगें प्यार जो गर तुमने हमे अपना दिल न भी दिया हो,
ऐसा कोई शमा नही जब हमने तुम्हे याद न किया हो-2


Special Dussehra Quotes in Hindi | Spiritual Festival Quotes | Writer Aacky Verma

बुराई पर अच्छाई की जीत, यह पर्व हमे सिखाता है,
विजय का पर्व है ये, इसलिए विजयदशमी कहलाता है,

राम द्वारा रावण की मृत्यु, होनी ही थी,
क्योकि ये तो विधाता की लिखी हुई, होनी ही थी,

पिता का वचन निभाया, छोड़ दी सारी माया,
चले वनवास राघराई, ले सीता संग अनुज दो कोमल सी काया,

रावण जो था बहोत अहंकारी, कर्म उसके सारे ऐसे जैसे हो कोई दुराचारी,
पर फिर भी राम का नाम लेने से, अंत मै राम ने उसको मुक्ति दे ही डाली,

राम नाम मै है वो शक्ति, करके तो तू देख उसकी भक्ति,
तू भी तर जायेगा, और मिल जाएगी तुझको भी मुक्ति

Navratri Special Spritual Quotes | Navratri Puja | Durga Puja | Spiritual Quotes | Aacky Verma

इस नवरात्रि चांहे नर हो या नारी, सबको गरबा डांस कराए, 
आप सभी को नवरात्रि पर्व की बहोत बहोत शुभकामनाएं

नर हो चांहे नार, माता को दिल से पुकार, 
इन नवरात्रों मैं , माता करेगी तेरा बेड़ा पार

जय अम्बे जय माँ दुर्गे काली, शेर जिसकी सवारी,  
भक्तो को न आये  संकट, रक्षा करे जिसकी शेरावाली,

नव यन्त्र नव तंत्र, कर अपने सारे जंत्र, 
दुख तेरे सारे दूर होंगे, जब तू सुमरे माता का अभिमंत्र।

माता अपने बच्चो को , हर दुख से दूर रखती है,
 जो माता की सरन मैं आये, उसके सारे कष्टो को हरती है

Inspirational life quotes in hindi | life quotes | inspirational videos

जिंदगी मैं लड़ना , हर बार होता है, क्या बताए Aacky क्या हाल होता है,
ये शरीर मिट्टी ही तो है, इसका मिट्टी से ही हाल होता है


जिंदगी की ख़ाक से, मौत की राख तक,
Aacky वो सीढ़िया कान्हा है, मैं कैसे चढू साख़ तक



चाहत की फरमाईस हर बार रहती है, पहली मोह्हबत कुछ खास रहती हैं,
जिंदगी मैं भूल जाते है सब कुछ , पर Aacky पहली मोह्बत हमेशा याद रहती है



जिंदगी के कुछ पहलु, हर रोज होते है,
उनसे समय निकाल कर कुछ और कर ,ऐसा Aacky कहते है



जिंदगी के लम्हो को भुलाया नही करते ,
aacky का सबक है उन्हें फिर दोहराया नही करते



Motivational Thoughts for Life | Motivational Video | Latest Video for Inspiration, Motivation

life is beautiful but situation create disaster 
so try to change a situation, not a life...

Life means just go on don't stop 
if you stop that's mean you are dead.

No one is nothing, some one is something, 
special one is only one thing, and now I am trying to find that one thing..

If people ignore you, that can affect you, 
if you ignore people, nothing can affect you.

One smile can give smile to others 
so always try to make other's smile.

Dedicated quotes to Mahatma Gandhi on the occasion of Gandhi jyanti by Aacky Verma


लाठी का साथ लिया, अहिंसा से काम किया, वही महात्मा गांधी थे, 
जिनको पूरे राष्ट्र ने राष्टपिता बापू नाम दिया

आन से, मान से, आजादी की लड़ाई लड़ी जिन्होंने सान से, वो बापू ही थे, 
जिन्होंने आजादी की कीमत चुकाई जान से

खादी को अपनाया, विदेसी वस्त्रो को ठुकराया, 
बापू ही ने तो हमे, स्वावलंबी बनाया

राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी का सम्मान करता हर हर जन है,
 उनके जन्मदिवस पर उनको सत सत नमन है

स्वच्छता जिसको प्यारी, जिसके लिए बीती बापू की जिंदगी सारी, 
अब उन्ही के पदचिन्हों पर चलके, की प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन की तैयारी

Latest Beautiful bhajan chal mudiye chal | write & sing by Aacky Verma


चल मुंडीए चल,चल मेरे नाल तू, फिर पीछे कयू पछतावे, -2 ,
मन तो मौजी, पर दिल न फौजी,-2 किस किस से लड़ पावे,
चल मुंडीए चल,चल मेरे नाल तू, फिर पीछे कयू पछतावे,-2
मन के जाल मै, तू फ़ँस गया बंदे, -2 अब मुक्ति तू कैसे पावे,
चल मुंडीए चल,चल मेरे नाल तू, फिर पीछे कयू पछतावे,-2
भक्त को प्यारा, बस ज्ञान का सहारा, -2 तू इसमे गोते लगाले,
चल मुंडीए चल,चल मेरे नाल तू, फिर पीछे कयू पछतावे-2

Sad Shayari Dil Se | latest Shayari Video | Hindi Shayari Video | Aacky Shayari


प्यार न कर सके हम-2 , क्योकि वफ़ा ने वफाई न कि,
ओर बदले मैं, हमारे प्यार के , हमे रुसवाई कयू दी

मर मर के जी रहे है, बस ये आस कर रहे है ,
की शायद आ जाए रहम उसको, मेरी मईयत पे आके दुआ दे जो मुझकों

अगर आंखों मैं हो उसके हो पानी, तो दो बूंद तो बहा दे,
मेरी मईयत पे आके, अपनी आंखों को आंसू से डूबा दे

जिंदगी मैं रहा नही कुछ भी, जो था वो मिला नही कभी,
बस प्यार की थी तम्मन्ना, ओर वो तो मिला नही कभी,

बस जिंदगी ख़त्म हो गयी, इन्ही सब ख्यालो मैं,
ओर न जाने कभी होंगे ये पूरे, य रह जाएंगे बस सवालो मैं

Special Ganesh Chaturthi Shayari | Quotes | Latest Hindi Shayari | Ganpati Shayari Videos

गढ़पति हर दुख का नाशक, माता पिता का वो उपासक,
जितना बड़ा स्वरूप उसका, उतना छोटा उसका वाहन मूसक

गढ़पति गढ़ानायक, जो है दीनों का सहायक, 
देवो मैं है जो सर्वोपरि, पूजा उसकी अत्यंत फल दायक

गज मुखाय, जो शिव को ध्याय, गढ़पति जिसको नाम सहाय, 
हो मनोकामना पूरी उसकी, जो गढ़पति जी की आरती गाय

गढ़ तत्व गढ़ मूल, गज धारी, मूसक जिसकी सवारी, 
जो सुमरे गणपति को, हर कार्य उसका हो मंगलकारी

पार्वती की आंखों का तारा, जिसने दिया मूसक राज को सहारा , 
जिसको रहे सदा मोदक की अभिलाषा, उसने ही पापी असुरों को संहारा


Latest Raksha Bhandan Shayari | Rakhi Festival Hindi Shayari HD Shayari Videos

राखी का त्योहार, बहना राखी लेकर आई,
आप सभी को रक्षा बंधन की बहोत बहोत बधाई

राखी की डोर मैं, जैसे सारा संसार,
बडी धूम से मनाते हैं, ये भाई बहन का त्योहार

वो लडना, झगडना याद आता हैं, मम्मी का उसपर डाटना बहोत सुहाता हैं,
बहन तेरे बिन वो दिन न होते मुमकिन, भाई बहन का कुछ अलग ही नाता है.

तिलक माथे पर लगा , शुभ की जो कामना करती,
बहन वहीं होती, जो मां के बाद भाई का खयाल रखतीं

कभी नोंक झोंक , कभी रोक टोक, यहीं तो इस रिश्ते की पहचान है,
तभी तो भाई बहन के रिश्ते पर, सभी को अभिमान हैं

Latest Independence day shayari | 15 august shayari hd videos

आजादी तो सान की बात है, आजादी से पहले की तो हर काली रात है,
एक सूरज की किरण चाहिए थी, यही उन सेनानियो के हिम्मत की बात है

हम आजाद भारत के वासी है, जहाँ के पावन स्थल मथुरा और काशी है, 
दुश्मन कोई सर उठा नहीं सकता, हिन्दुस्तानी वीर बहुत सहासी है

भारत ही मेरा दिल, और मेरी जान हैं,
 उससे ही तो, भारतीय मेरी पहचान है.

खून का कतरा कतरा, तिरंगे को सलाम करे, 
बाकी रहे न खून उसमे, जो तिरंगे को निलाम करें।  जय हिंद

सारे रगों की मिठास, हर भारतवासी के पास, 
एक आजादी ही तो चाहिए थी, अब रही न कोई आश.

Special Heart touching Teachers Day shayari in hindi ( हिंदी शायरी ) | Latest Shayari Video

गुरू वर तेरे ज्ञान  का भंडार, जबसे मेने पाया है, 
अज्ञान सारा दूर हुआ, जबसे तेरा साया हैं

गुरू ही हैं वो जो, अज्ञान को मिटाता हैं, 
जो अपने ज्ञान के प्रकाश से , जीवन से अंधकार को मिटाता है

गुरु ही हैं वो जो, जीवन को नए अयाम देता, 
जो बुराइयों को दूर कर, अच्छाइयों का ज्ञान देता

गुरु ही ब्रम्ह , गुरु ही साक्षात्कार है, गुरु से ही ही , 
हर शिष्य के जीवन मैं , एक नया आकार है

गुरुत्वाकर्षण बल वो है जो, दो वस्तुओं को एक दूसरे पास खिंचता है,
 गुरु के आकर्षण का बल वो है , जो शिष्य को ज्ञान का बल देता है


Rakhi Ek Bandhan Poetry By Aacky Verma | Raksha Bandhan

Rakhi Ek Bandhan Poetry By Aacky Verma | Raksha Bandhan https://