आजादी तो सान की बात है, आजादी से पहले की तो हर काली रात है,
एक सूरज की किरण चाहिए थी, यही उन सेनानियो के हिम्मत की बात है
हम आजाद भारत के वासी है, जहाँ के पावन स्थल मथुरा और काशी है,
दुश्मन कोई सर उठा नहीं सकता, हिन्दुस्तानी वीर बहुत सहासी है
भारत ही मेरा दिल, और मेरी जान हैं,
उससे ही तो, भारतीय मेरी पहचान है.
खून का कतरा कतरा, तिरंगे को सलाम करे,
बाकी रहे न खून उसमे, जो तिरंगे को निलाम करें। जय हिंद
सारे रगों की मिठास, हर भारतवासी के पास,
एक आजादी ही तो चाहिए थी, अब रही न कोई आश.
No comments:
Post a Comment