राखी का त्योहार, बहना राखी लेकर आई,
आप सभी को रक्षा बंधन की बहोत बहोत बधाई
आप सभी को रक्षा बंधन की बहोत बहोत बधाई
राखी की डोर मैं, जैसे सारा संसार,
बडी धूम से मनाते हैं, ये भाई बहन का त्योहार
बडी धूम से मनाते हैं, ये भाई बहन का त्योहार
वो लडना, झगडना याद आता हैं, मम्मी का उसपर डाटना बहोत सुहाता हैं,
बहन तेरे बिन वो दिन न होते मुमकिन, भाई बहन का कुछ अलग ही नाता है.
बहन तेरे बिन वो दिन न होते मुमकिन, भाई बहन का कुछ अलग ही नाता है.
तिलक माथे पर लगा , शुभ की जो कामना करती,
बहन वहीं होती, जो मां के बाद भाई का खयाल रखतीं
बहन वहीं होती, जो मां के बाद भाई का खयाल रखतीं
कभी नोंक झोंक , कभी रोक टोक, यहीं तो इस रिश्ते की पहचान है,
तभी तो भाई बहन के रिश्ते पर, सभी को अभिमान हैं
तभी तो भाई बहन के रिश्ते पर, सभी को अभिमान हैं
No comments:
Post a Comment