इस नवरात्रि चांहे नर हो या नारी, सबको गरबा डांस कराए,
आप सभी को नवरात्रि पर्व की बहोत बहोत शुभकामनाएं
नर हो चांहे नार, माता को दिल से पुकार,
इन नवरात्रों मैं , माता करेगी तेरा बेड़ा पार
जय अम्बे जय माँ दुर्गे काली, शेर जिसकी सवारी,
भक्तो को न आये संकट, रक्षा करे जिसकी शेरावाली,
नव यन्त्र नव तंत्र, कर अपने सारे जंत्र,
दुख तेरे सारे दूर होंगे, जब तू सुमरे माता का अभिमंत्र।
माता अपने बच्चो को , हर दुख से दूर रखती है,
जो माता की सरन मैं आये, उसके सारे कष्टो को हरती है
No comments:
Post a Comment