Friday, 19 October 2018

Sad Shayari Dil Se | latest Shayari Video | Hindi Shayari Video | Aacky Shayari


प्यार न कर सके हम-2 , क्योकि वफ़ा ने वफाई न कि,
ओर बदले मैं, हमारे प्यार के , हमे रुसवाई कयू दी

मर मर के जी रहे है, बस ये आस कर रहे है ,
की शायद आ जाए रहम उसको, मेरी मईयत पे आके दुआ दे जो मुझकों

अगर आंखों मैं हो उसके हो पानी, तो दो बूंद तो बहा दे,
मेरी मईयत पे आके, अपनी आंखों को आंसू से डूबा दे

जिंदगी मैं रहा नही कुछ भी, जो था वो मिला नही कभी,
बस प्यार की थी तम्मन्ना, ओर वो तो मिला नही कभी,

बस जिंदगी ख़त्म हो गयी, इन्ही सब ख्यालो मैं,
ओर न जाने कभी होंगे ये पूरे, य रह जाएंगे बस सवालो मैं

No comments:

Post a Comment

Rakhi Ek Bandhan Poetry By Aacky Verma | Raksha Bandhan

Rakhi Ek Bandhan Poetry By Aacky Verma | Raksha Bandhan https://