Tuesday, 4 December 2018

Inspirational & Motivational Quotes in Hindi | Hindi Motivational Video | Inspirational Quotes



हौसलों की उड़ान, मंजिल तक ले जाती है,

बुलंद  हो इरादे जिनके, किस्मत भी उनका साथ निभाती है,

हार न मानो जिंदगी मै, मुस्किले कितनी भी आए ,
हर मुश्किल को पार कर, उसको जीत में बदलकर दिखाए 

जिंदगी एक इम्तिहान है, हर  दिन उसको परखा जाता है,
इमें फ़ैल होता वही, जो इसको देख गबराता है,

मोड़ मोड़ पर काटे है, फूलो का कोई पता नहीं,
समय ही ऐसा चल रहा है, इसमें फूलो की कोई खता नहीं, 


कर रे मानव तू वही,  जो हो सबके और तेरे लिये सही,
रूकावटे तो तो कई आएँगी, पर तू चढ़ा उन सबकी बलि 

अगर आप भी शेरो शायरी के दिवाने हैं तो अभी हमारे channel को subscribe कर ले | साथ ही bell को दबाना ना भूले| ताकि नई Video का notification आप तक सबसे पहले पहुचे |

👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
😄😄 Thank you for your love and support 😄😄
 
 
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment

Rakhi Ek Bandhan Poetry By Aacky Verma | Raksha Bandhan

Rakhi Ek Bandhan Poetry By Aacky Verma | Raksha Bandhan https://