पहली बार उसे देखा ऐसा लगा, जैसे खुदा मिल गया हो,
उसकी एक झलक से, मेरा जन्हा खिल गया हो
सोचा था कि उसके संग जिन्दगी बिताऊंगा,
मगर ये ना सोचा कि क्या उससे ये कह पाऊंगा,
अब तो हो गयी बहोत देर,
अब ये क्या कुछ भी नही कह पाऊंगा
शायद उसको भी मुझसे प्यार था ,
तभी हर बात पर तुमने कुछ कह इस कहा करती थी,
पर न वो कुछ मुझसे कहती थी,
ओर न मेरी उससे कुछ कहने की हिम्मत होती थी
उसकी मोह्बत मैं इतना मजबूर हुआ,
उसके प्यार का मुझपे ऐसा सुरूर हुआ,
छुपाना तो चाहा बहोत मगर,
पर मेरा प्यार सारे जंहा मैं मशहूर हुआ
आज भी मोहब्त मुझको उससे इतनी है,
चांद तारों मैं नजदीकी जितनी है,
चाहें वो न आज मेरे साथ हो,
मगर दिल मे मोह्बत पहले जितनी है
अगर आप भी शेरो शायरी के दिवाने हैं तो अभी हमारे channel को subscribe कर ले | साथ ही bell को दबाना ना भूले| ताकि नई Video का notification आप तक सबसे पहले पहुचे |
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
😄😄 Thank you for your love and support 😄😄
follow me on:- https://plus.google.com/u/0/collectio…
Follow me on:- https://www.facebook.com/aackyshayari/
Follow me on :- https://twitter.com/AackyVerma
Follow Me on :- https://in.pinterest.com/aackysayari/
Follow me on :- https://www.instagram.com/aacky.verma/
Follow my Blog:- https://aackysayari.blogspot.com/
Visit my website:- https://aackyshayari.wordpress.com
No comments:
Post a Comment