Tuesday, 27 November 2018

Bhajan Jo Aaya Is Jag Mai | Defination of Life by Writer Aacky Verma


जो आया इस जग मैं, वो एक दिन जायेगा, 
न कोई करके कुछ , उसको रोक पाएगा, -2 

जीवन है ज्योति की भांति , जलकर ख़त्म हो जाएगा, 
जो आया इस जग मैं, वो एक दिन जायेगा, 
न कोई करके कुछ , उसको रोक पाएगा, -2 

तू यंहा वंहा बस ढूंढता रह जाएगा, 
जो है तेरे घट मैं बसा, उसे न बाहर खोज पाएगा, 

जो आया इस जग मैं, वो एक दिन जायेगा, 
न कोई करके कुछ , उसको रोक पाएगा, -2 

भाँति भाँति का रूप सलोना, जो तू यंहा पाएगा, 
छोड़कर तू उसको इस जग मैं, यंहा से चला जाएगा, 

जो आया इस जग मैं, वो एक दिन जायेगा, 
न कोई करके कुछ , उसको रोक पाएगा, -2

अगर आप भी शेरो शायरी के दिवाने हैं तो अभी हमारे channel को subscribe कर ले | साथ ही bell को दबाना ना भूले| ताकि नई Video का notification आप तक सबसे पहले पहुचे | 👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍 😄😄 Thank you for your love and support 😄😄

 
 
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment

Rakhi Ek Bandhan Poetry By Aacky Verma | Raksha Bandhan

Rakhi Ek Bandhan Poetry By Aacky Verma | Raksha Bandhan https://